Rohini Court Shootout: Delhi Police को बड़ी कामयाबी, दो बदमाश गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2021-09-26 3

The Delhi Police, which was shocked by the incident of gang war in Delhi's High Security Rohini Court on Friday, has got a big success. Delhi Police Special has arrested two miscreants in this Rohini court shootout case. The names of the two arrested accused are being told as Umang and Vinay. Among them, Umang gangster Tillu is the shooter of Tajpuria, while Vinay, the other accused, had hidden the phone and clothes of the shooters on the day of the incident.

दिल्ली की हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट (Rohini court Shootout) में शुक्रवार को हुए गैंगवार की घटना से सकते में आई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने इस रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम उमंग और विनय बताए जा रहे हैं. इनमें उमंग गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का शूटर है तो वहीं दूसरे आरोपी विनय ने घटना वाले दिन शूटरों के फोन और कपड़ों को ठिकाने लगाया था.

#RohiniCourtShootout #DelhiPolice #DelhiNews